अभी-अभी सुप्रीम कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला, गैंगस्टर से राजनेता बने मुख्तार अंसारी को यूपी जेल में…

37

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बड़ा आदेश सुनाते हुए गैंगस्टर से राजनेता बने मुख्तार अंसारी को यूपी जेल में शिफ्ट करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि दो हफ्तों के अंदर मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी की जेल में भेजा जाए ताकि वे वहां मुकदमों का सामना कर सकें।

पूर्वांचल के माफिया डॉन और बीएसपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी और पंजाब सरकारों के बीच इन दिनों सियासी और कानूनी जंग छिड़ी हुई थी।

मुख्तार अंसारी फिलहाल पंजाब के रोपड़ जेल में बंद है। इसके खिलाफ इलाहाबाद की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में दस मुकदमे हैं, इनमें से डबल मर्डर का एक मामला फाइनल स्टेज पर है।

उत्तर प्रदेश सरकार लगातार ही यह मुद्दा उठा रही है। इसके साथ ही पंजाब में अकाली दल विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया ने पूछा कि आखिर पंजाब सरकार यह क्यों नहीं स्पष्ट कर रही है कि किसके दबाव में एक गैंगेस्टर को पंजाब में शरण दी जा रही है। उस पर क्यों लाखों रुपये खर्च किए जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here