छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले को लेकर सीआरपीएफ के DG ने किया बड़ा दावा, “अभी भी एक जवान लापता…”

32

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले को लेकर सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह ने बड़ा दावा किया है. कुलदीप सिंह ने कहा है कि इस हमले में निश्चित तौर पर 28 नक्सली मारे गए हैं और ये संख्या ज्यादा भी हो सकती है. शनिवार को हुए इस बड़े हमले में 22 जवान शहीद हो गए थे. कुलदीप सिंह ने बताया है कि लापता एक जवान का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है.

कुलदीप सिंह ने कहा, ”आपके पास भी कुछ खबरें इस तरह की आई हैं कि नक्सलियों के शायद 28 लोग मारे गए हैं. ये सच है कि वे अपने मारे गए सभी लोगों की संख्या को स्वीकार नहीं करते लेकिन यह संख्या निश्चित तौर पर 28 से ज्यादा होगी और घायलों कि संख्या उससे ज्यादा होगी.”

कुलदीप सिंह ने बताया, ”जवान जब सर्च करके जंगलों से होते हुए आ रहे थे तो टेकलागुड़म के पास नक्सली घात लगाए थे. उन्होंने अचानक जवानों पर गोली चलानी शुरू कर दी. हमारी फोर्स रणनीति के हिसाब से लड़ाई करने लगी. इसमें कई लोग घायल हो गए.”

राज्य सरकार केन्द्र के साथ मिलकर नक्सलियों के खिलाफ अभियान और तेज करेगी. बयानों में विरोधाभास बताता है कि सब हवा में बिना लक्ष्य तीरदांजी करने जैसा मामला लगता है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here