कोरोना को मात दे चुके इजराइल में अकस्मित हुआ कुछ ऐसा जिससे लोगों में मची भगदड़ व 40 की मौके पर हुई मौत

33

उत्तरी  इजराइल में यहूदियों के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन के दौरान शुक्रवार तड़के भगदड़ मचने से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है तथा 100 से अधिक लोग घायल हो गए। मीडिया ने यह जानकारी दी। माउंट मेरोन में वार्षिक धार्मिक आयोजन लाग बी’ओमर में बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे।

यह आपदा माउंट मेरोन के पास हुई थी, जबकि ज्यादातर अल्ट्रा-ऑर्थोडॉक्स यहूदियों का एक बड़ा समूह शुक्रवार की सुबह स्थानीय समय में सुबह-सुबह लग बाओमर का जश्न मना रहा था।

इस कार्यक्रम के सोशल मीडिया वीडियो में उपस्थित लोगों की भीड़ को एक साथ कसते हुए दिखाया गया। आपदा की स्थानीय रिपोर्टों में पंक्तियों में पंक्तिबद्ध निकायों की तस्वीरें शामिल थीं।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे ”बड़ी त्रासदी” बताते हुए हर किसी से पीड़ितों के लिए प्रार्थना करने की अपील की है. घटना मध्यरात्रि के बाद हुई और भगदड़ का कारण भी तत्काल स्पष्ट नहीं है. सोशल मीडिया पर जारी आयोजन के दौरान के वीडियो में यहूदी लोग बड़ी संख्या में एक ही जगह पर जमा दिख रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here