अमेरिका ने पूर्वी यूक्रेन में आक्रामक कार्रवाई करने पर रूस को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है और बाइडन प्रशासन इस संबंध में रूस के खिलाफ अपनी नीति की समीक्षा कर रहा है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि अमेरिका रूसी सैनिकों के यूक्रेन की सीमाओं की ओर बढ़ने के मामले पर क्षेत्र के अपने साझेदारों और सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श और काम कर रहा है।
सीएनएन ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा कि अमेरिकी नौसेना समय-समय पर काला सागर में गश्त लगाती रहती है लेकिन युद्धपोतों की वहां पर तैनाती से बाइडेन रूसी राष्ट्रपति पुतिन को सीधा संदेश देंगे।
बाइडेन यह जताने का प्रयास करेंगे कि अमेरिका सीधी नजर इस पूरे मामले पर है। काला सागर में घुसने के लिए अमेरिकी नौसेना को 14 दिन पहले नोटिस देना होगा।
साल 1936 में हुई एक संधि के मुताबिक काला सागर में घुसने के समुद्री रास्ते पर तुर्की का नियंत्रण है। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि अमेरिकी नौसेना ने तुर्की को नोटिस दिया है या नहीं। रूसी नौसैनिक गतिविधियों और क्रीमिया में सेना की किसी गतिविधि पर नजर रखी जा सके।