ताजमहल में अभी-अभी चलाया गया सर्च ऑपरेशन, बम धमाके की खबर से लोगों में फैली सनसनी

31

उत्तर प्रदेश के आगरा में उस समय हड़कंप मच गया जब ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। हालांकि ये सूचना फर्जी निकली है। पुलिस द्वारा नंबर ट्रेस करने पर पता चला कि कॉल करने वाला युवक फिरोजाबाद का है। युवक आर्मी भर्ती रद्द होने की वजह से नाराज था और इसी वजय से उसने फेक कॉल की थी। युवक को हिरासत में लिया गया है।

पूछताछ के दौरान युवक ने बताया है कि वह नौकरी ना मिलने से परेशान था. हालांकि अब ताजमहल को फिर से खोल दिया गया है.बम की सूचना मिलते ही ताज महल परिसर में सीआईएसएफ की भारी संख्या में तैनाती की गई है.

सूत्रों के मुताबिक अब पूरे ताजमहल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. आगरा के आईजी ए सतीश गणेश ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि बम मिलने की खबर फर्जी है. हालांकि प्रशासन ने समय पर सख्त कदम उठा लिए थे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here