School Reopen: कोरोना संकट के बीच 18 जनवरी से देश के इन राज्यों में खुलेंगे स्कूल, सरकार ने लिया फैसला

41

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आखिरकार स्कूलों को दोबारा खोलने (School Reopening) के आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब एक बार फिर से दिल्ली में बच्चे स्कूल जाकर क्लास ले सकेंगे।  राजधानी में कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू हुए लॉकडाउन के पहले से ही स्कूल बंद हैं।

दिल्ली सरकार ने कोरोना निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर स्थित स्कूलों को 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 18 जनवरी से खोलने की अनुमति दे दी. सरकार ने यह फैसला बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर किया है.

दिल्ली के अलावा पंजाब सरकार ने भी सात जनवरी से राज्य के सभी स्कूलों को खोल दिया है। यहां पर अब सभी सरकारी, निजी स्कूल खुल रहे हैं। साथ ही कर्नाटक में एक जनवरी से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल और प्री-यूनिवर्सिटी (PU) कॉलेज खुल गए हैं।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने घोषणा की है कि 19 जनवरी से दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खुल जाएंगे और प्रत्येक कक्षा में 25 से अधिक छात्र नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि यह कदम छात्रों के हितों को ध्यान रखना होगा.

कोरोना वायरस महामारी के बाद स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाएं लेनी शुरू कर दी थीं, ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो. शिक्षा निदेशालय ने अब स्कूलों को प्रार्थना सभा आयोजित नहीं करने के भी निर्देश दिए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here