CM नीतीश कुमार की मौजूदगी में आज JDU में शामिल होंगे RLSP सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा, 2013 में दिया था इस्तीफा

24

बिहार में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) का आज जेडीयू में विलय होगा. दोपहर 2 बजे उपेंद्र कुशवाहा और पार्टी के अन्य नेता जेडीयू में शामिल होंगे. RLSP के राज्य परिषद ने शनिवार को जेडीयू में शामिल होंगे. RLSP के राज्य परिषद ने शनिवार को जेडीयू में विलय सहित सभी फैसलों के लिए राष्ट्रीय परिषद को अधिकृत किया है. आज 11 बजे राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इस पर मुहर लग जाएगी.

बता दें कि जेडीयू की सदस्यता लेने से पहले कुशवाहा आरएलएसपी की आखिरी बैठक सम्पन्न करेंगे. दोपहर एक बजे आयोजित बैठक में कुशवाहा आधिकारिक तौर पर आरएलएसपी की जेडीयू में विलय की घोषणा करेंगे. बता दें कि ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय समता पार्टी का जेडीयू में विलय हो चुका है.

साल 2000 में कुशवाहा ने अपनी चुनावी राजनीति की शुरुआत की थी. लेकिन, 2007 में उन्हें जनता दल (यूनाइटेड) से बर्खास्त कर दिया गया था. इसके बाद कुशवाहा ने फरवरी 2009 में राष्ट्रीय समता पार्टी की स्थापना की थी. लेकिन, नवंबर 2009 में पार्टी का जनता दल (यूनाइटेड) में विलय करा लिया गया था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here