दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों के लिए राकेश टिकैत ने की मांग कहा, “धरना स्थल पर वैक्सीन लगाई जाए”

52

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. वहीं दूसरी ओर देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि इस बात से नकारा नहीं जा सकता कि किसानों पर भी कोरोना का खतरा बरकरार है.

किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने मांग की कि आंदोलन स्थल पर किसानों का टीकाकरण (Vaccination) किया जाए. आंदोलन स्थल पर कोरोना के खतरे के सवाल पर भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो उनकी गाइडलाइंस को फॉलो किया जाए, आंदोलन स्थलों पर जो लोग बैठे हैं

बढ़ते कोरोना के मामले पर टिकैत ने जेलों में कैदियों का जिक्र करते हुए आईएएनएस से कहा कि, “जेल में मौजूद कैदियों के परिजनों के संदेश आ रहे हैं कि हमारा भी मुद्दा उठाया जाए. जेल में बहुत भीड़ है, कोरोना की गाइडलाइंस का पालन होना चाहिए. कोरोना के कारण आंदोलन खत्म नहीं होने देंगे, टेंटों को और बड़ा बना लेंगे. आंदोलन लंबा चलेगा.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here