राहुल गांधी ने किसान आंदोलन का किया समर्थन, ट्वीट कर कहा-“अन्नदाताओं का साथ दें पीएम मोदी”

22

किसानों के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि अब भी वक़्त है मोदी जी, अन्नदाता का साथ दो, पूंजीपतियों का साथ छोड़ो।

राजधानी दिल्ली के सभी बॉर्डर पर किसान बैठे हुए हैं अधिकतर सीमाएं किसान आंदोलन के चलते बंद ऐसे में किसान आंदोलन और कोरोना महामारी के बीच गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को शांतिपूर्वक कराना पुलिस के लिए भी एक चुनौती बनी हुई है.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने गणतंत्र दिवस की सिक्युरिटी को लेकर पुलिस के बड़े आला अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में दिल्ली पुलिस के सभी स्पेशल पुलिस कमिश्नर और दूसरे अधिकारी मौजूद रहे.

दिल्ली की अलग-अलग बॉर्डर पर कड़ाके की ठंड में बैठे किसानों को 45 दिन से ज्यादा हो गए हैं। किसानों की मांग है कि सरकार तीन नए कृषि कानून को निरस्त कर दे। किसानों और सरकारों के बीत किसान विरोध प्रदर्शन को लेकर आठ राउंड की बातचीत हो चुकी है। लेकिन उसमें कोई ठोस हल नहीं निकला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here