Rahul Gandhi ने पेट्रोल-डीजल की बढती कीमतों पर तोड़ी चुप्पी कहा, “मोदी सरकार आपकी जेब खाली करके…”

36

देश में बढ़ रही महंगाई के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र की सरकार और उसके विकास के नारे को लेकर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने एक तस्वीर ट्वीट कर बढ़ती महंगाई के मुद्दे उठाया है. राहुल द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर में महंगाई के चलते लोगों के घर का बजट बिगड़ने, डीजल और पेट्रोल के बढ़ते रेट्स का जिक्र किया गया है.

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल डालते समय जब आपकी नजर तेजी से बढ़ते मीटर पर पड़े, तब ये जरूर याद रखिएगा कि कच्चे तेल का दाम बढ़ा नहीं, बल्कि कम हुआ है. पेट्रोल 100 रुपए लीटर हो गया है. मोदी सरकार आपकी जेब खाली करके ‘मित्रों’ को देने का महान काम मुफ्त में कर रही है.

राहुल गांधी के अलावा उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा ने भी पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का अपने अंदाज में विरोध जताया. सोमवार को रॉबर्ट वाड्रा साइकिल चलाकर अपने दफ्तर पहुंचे. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री को एसी कारों से बाहर आना चाहिए और लोगों की समस्या को जानना चाहिए. वाड्रा ने कहा कि मौजूदा सरकार सिर्फ पिछली सरकारों पर आरोप लगाती रहती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here