नेताजी की जयंती पर पश्चिम बंगाल में जारी राजनीतिक दंगल, ममता बनर्जी ने कोलकाता में निकाली पदयात्रा

28

सुभाष चंद्र बोस के 125वीं जयंती के अवसर पर आज कोलकाता में राजनीतिक हलचल जोर शोर पर रहेंगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज इस अवसर पर कोलकाता में पदयात्रा करने वाली हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित ”पराक्रम दिवस” समारोह को संबोधित करेंगे.

सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में अपनी पदयात्रा शुरू कर दी है. आज ठीक 12 बजकर 15 मिनट पर शंखनाद करके टीएमसी ने पदयात्रा की शुरुआत की. इसी समय नेताजी का जन्म हुआ था.

ममता इससे पहले नेताजी भवन पहुंची थीं और वहां पहले से चल रहे कार्यक्रम में शामिल हुईं. वहां उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा. ममता ने कहा कि आज के दिन को पराक्रम दिवस मनाने का फैसला समझ से परे है. वहीं, दोपहर 3.30 बजे पीएम मोदी का भी नेताजी भवन में कार्यक्रम है.

टीएमसी की ओर से आज देशनायक दिवस मनाया जा रहा है. ममता बनर्जी की पदयात्रा श्याम बाजार से शुरू हुई है और आठ किलोमीटर लंबी ये यात्रा धर्मतल्ला तक जारी रहेगी. शंखनाद के साथ ममता की पदयात्रा शुरू की गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here