बिहार विधानसभा के बाहर विपक्ष ने शुरू किया समानान्‍तर सत्र, भूदेव चौधरी को बनाया गया अध्यक्ष

36

बिहार विधानसभा में कल हुए हंगामे जैसे ही हालात अब भी बने हुए हैं। बिना विपक्ष के विधानसभा की कार्यवाही जारी है। दूसरी तरफ बाहर विपक्षी विधायकों ने समानान्‍तर सत्र चलाना शुरू कर दिया है। उन्‍होंने विधानसभा में अपने उपाध्‍यक्ष पद के उम्‍मीदवार भूदेव चौधरी को अध्‍यक्ष चुन लिया है। उन्‍होंने आगे ‘मुख्‍यमंत्री’ चुनने की भी बात कही है.

इसके बाद आरजेडी, कांग्रेस और वाामपंथी दलों के सदस्यों ने विरोधस्वरूप खुले मैदान में सदन की कार्यवाही चलाई और धरने पर बैठे. लॉन में सामानांतर लगे सदन में भूदेव चौधरी को अध्यक्ष बनाया गया. इसके बाद मंगलवार की घटना को लेकर एक निंदा प्रस्ताव लाया गया. इधर, विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मंगलवार को विधानसभा में जो भी हुआ वह काफी शर्मनाक है.

उन्होंने कहा कि हम विपक्षी दल के हैं हमारा अधिकार विरोध करने का है. उन्होंने कहा कि जिस तरह विधायकों को घसीटकर सदन से बाहर निकाला गया, लात-घूसे मारे गए, वह शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि महिला सदस्यों को अपमानित किया गया.

बिहार विधानसभा में आज उपसभापति का भी चुनाव होना है। इसके लिए जदयू ने महेश्‍वर हजारी और राजद ने भूदेव चौधरी को प्रत्‍याशी बनाया है।मंगलवार को एक विधेयक को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गया था. इसके बाद विधनसभा में जमकर हंगामा हुआ. सुरक्षाकर्मियों द्वारा विपक्ष के विधायकों को बाहर निकाल दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here