NASA के परसिवरेंस रोवर ने एक बार फिर रचा इतिहास, पहली बार मंगल गृह पर बनाई ऑक्सीजन

20

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA का परसिवरेंस रोवर (Perseverance rover) हर दिन इतिहास बनाने में जुटा हुआ है. NASA ने कहा कि छह पहियों वाले रोवर ने मंगल ग्रह (Mars) के वायुमंडल से कुछ कार्बन डाइऑक्साइड से लेकर उसे ऑक्सीजन (Oxygen) में बदल दिया. स्पेस एजेंसी ने बताया कि ये पहला मौका है, जब किसे दूसरे ग्रह पर ऐसा किया गया है.

मार्स ऑक्सीजन इन-सीटू रिसोर्स यूटिलाइजेशन एक्सपेरिमेंट यानि MOXIE एक गोल्डन बॉक्स है, जो कार बैटरी के आकार का है और रोवर के अंदर दाईं तरफ में लगा होता है। इसमें ‘मैकेनिकल ट्री’ डब किया है।

यह कार्बन डाइऑक्साइड अणुओं को विभाजित करने के लिए बिजली और केमिस्ट्री का उपयोग करता है, जो एक कार्बन परमाणु और दो ऑक्सीजन परमाणुओं से बना होता है। यह बायप्रोडक्ट के रूप में कार्बन मोनोऑक्साइड भी पैदा करता है।

इस डिवाइस के इंजीनियर अब ऑक्सीजन की अधिक मात्रा को तैयार करने के लिए काम करने में जुट गए हैं. इसे प्रति घंटे 10 ग्राम तक ऑक्सीजन उत्पन्न करने योग्य बनाया गया है. मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में MOXIE को डिजाइन किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here