जो बाइडेन ने आते ही इतने देशो के खिलाफ लिया तगड़ा एक्शन, अपडेट की अपनी ट्रेवल एडवाइजरी

29

अमेरिका ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में यात्रा करने के लिए अपनी ट्रेवल एडवाइजरी को अपडेट किया है। इसके साथ ही यूएस ने अपने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि वह इन तीन साउथ एशियन देशों की यात्रा करने से पहले विचार करें।

दक्षिण एशिया के तीन देशों के लिए यात्रा परामर्शों को अपडेट करते हुए अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को अलग-अलग यात्रा परामर्श जारी किए हैं. परामर्श में कहा गया, ” कोविड-19, आतंकवाद और जातीय हिंसा की वजह से लोग पाकिस्तान की यात्रा करने की योजना पर पुनर्विचार करें.”

वहीं, परामर्श में अमेरिकी नागरिकों से आतंकवाद और अपहरण की घटनाओं के मद्देनजर बलूचिस्तान और खैबर पख्तुनख्वा प्रांतों में नहीं जाने की अपील की गई है.

पाकिस्तान के अलावा अमेरिका ने नागरिकों से कोविड-19 महामारी तथा अपराध, आतंकवाद और अपहरण की घटनाओं की वजह से बांग्लादेश की यात्रा की योजना पर भी पुनर्विचार करने को कहा है.

राज्य सरकार ने इन तीनों देशों के लिए अलग-अलग ट्रेवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि सभी नागरिकों को पाकिस्तान और  बांग्लादेश में यात्रा करने के लिए पुनर्विचार करना चाहिए जबकि अफगानिस्तान में यात्रा करने के लिए पूरी तरह से मना किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here