फेसबुक और न्यूज कॉर्प में हुआ तीन साल के लिए समझौता, सोशल नेटवर्क यूजर्स को मिलेगी भरोसेमंद खबर

15

फेसबुक और न्यूज कॉर्प ने अपने फेसबुक न्यूज प्रॉडक्ट के जरिए ऑस्ट्रेलिया में लाखों सोशल नेटवर्क यूजर्स को भरोसेमंद खबर और जानकारी तक पहुंच मुहैया कराने के लिए तीन साल के समझौते की घोषणा की है। एक स्थानीय समाचार कॉर्प सहायक कंपनी के स्वामित्व वाले प्रसारक स्काई न्यूज ऑस्ट्रेलिया ने फेसबुक के साथ एक अलग सौदा किया है, जो मौजूदा व्यवस्था पर बनाता है।

न्यूयॉर्क स्थित ‘न्यूज कॉर्प’ विशेष तौर पर अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में समाचार देता है. उसने कहा कि उसने फेसबुक के साथ कई साल का एक समझौता किया है.  न्यूज कॉर्प ने एक बयान में कहा कि ‘स्काई न्यूज ऑस्ट्रेलिया’, न्यूज कॉर्प ऑस्ट्रेलिया की सहायक कंपनी है और उसने भी एक नया समझौता किया है, जो मौजूदा फेसबुक समझौते पर आधारित है.

इससे पहले, फेसबुक ने तीन स्वतंत्र समाचार संस्थानों ‘प्राइवेट मीडिया’, ‘स्वाट्ज मीडिया’ और ‘सोलस्टिक मीडिया’ के साथ आशय पत्रों पर हस्ताक्षर किए थे. फेसबुक ने एक बयान में कहा था कि कॉमर्शियल समझौते के संदर्भ में अगले 60 दिन में पूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here