एक्टिंग से राजनीति में कदम रखने वाली Smriti Irani को उनके 45वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने इस तरह दी बधाई

30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा आपके नेतृत्व में राष्ट्र सेवा करना सम्मान और सौभाग्य की बात है।

पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा है, “केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को जन्मदिन की बधाई. वह महत्वपूर्ण कपड़ा मंत्रालय को आगे बढ़ाने और महिला सशक्तीकरण के लिए उल्लेखनीय कोशिशें कर रही हैं. हम सब उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं.”

अमित शाह ने लिखा, ”केंद्रीय मंत्री को स्मृति ईरानी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. वह हमारे राष्ट्र के विकास और प्रगति के लिए लगातार काम करती रहें. हम उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करते हैं.”

प्रधानमंत्री के शुभकामना संदेश पर आभार व्यक्त करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद सर। आपके नेतृत्व में राष्ट्र की सेवा करना सम्मान और सौभाग्य की बात है। आपके समर्थन और मार्गदर्शन के लिए हमेशा आभारी हूं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here