भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक बार फिर किसान आंदोलन को लेकर किसान आंदोलन के लंबा चलने की बात दोहराई है. उन्होंने कहा है कि जब तक सरकार बात नहीं मानेगी, आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा.
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत संयुक्त किसान मोर्चा के अन्य नेता लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। हालांकि उनकी अपील का कोई खास असर दिखाई नहीं दे रहा है। बता दें कि 26 जनवरी को दिल्ली में हुए उपद्रव के बाद से ही अधिकांश प्रदर्शनकारी धरना स्थल को छोड़कर चले गए थे। इसके बाद बढ़ती हुई गर्मी के कारण लोग अपने घरों को जा रहे हैं।
यही कारण है कि धरनास्थल पर लगातार लोगों की भीड़ कम होती जा रही है। इसके साथ ही प्रदर्शनकारी नेता लगातार लोगों से धरनास्थल पर आने की अपील कर रहे हैं लेकिन उनकी अपील का कोई खास असर नहीं हो रहा है। इसके चलते प्रदर्शनकारी नेता खासे परेशान लग रहे हैं।
सरकार से अभी बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है, तैयारी लंबी है. कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 3 महीनों से दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे किसानों ने दिल्ली की भीषण गर्मी से पार पाने के लिए सभी इंतजाम कर लिए हैं.