Election 2021: पहले चरण की वोटिंग आज से हुई शुरू, टीएमसी-बीजेपी के इन नेताओं की किस्मत लगी दांव पर

26

पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज होगी। बंगाल में पहले चरण की 30 सीटों पर मतदान होगा, जिसमें 191 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। वहीं, असम में इस चरण में 47 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जहां के 267 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। पहले चरण के चुनाव में जहां बंगाल में टीएमसी की साख दांव पर है तो वहीं असम में बीजेपी के सामने सरकार बचाने की चुनौती है।

बता दें कि 47 सीटों पर होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए 295 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पहले चरण के लिए कुल 269 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे, जिनमें 10 उम्मीदवारों के कागजात रद्द हो गए जबकि 16 ने नामांकन वापस ले लिया था. इन 269 उम्मीदवार में से 13 महिला उम्मीदवार भी हैं.

असम में तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे और नतीजों की घोषणा पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी के साथ 2 मई को होगी. असम में पहले चरण के तहत राज्य की 47 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत 39 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल और तीसरे व अंतिम चरण के तहत 40 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल को मतदान संपन्न होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here