पाकिस्तान में बढती हिंसा के कारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को लेकर सरकार ने सुनाया ये फरमान

20

पाकिस्तान में हिंसा पर रोक लगाने के लिए इमरान सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब, वाट्सएप और टेलिग्राम पर सुबह 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक रोक लगा दी। गृह मंत्रालय ने कहा कि उसके निर्देश पर पाकिस्तान दूरसंचार विभाग (पीटीए) ने इस सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

पाकिस्तान आंतरिक मंत्रालय ने बयान में कहा कि पाकिस्तान टेलीकाम को निर्देशित किया गया है कि देश में सोशल मीडिया सर्विसेज व्हाट्सऐप, फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम को पाकिस्तान में बंद कर दिया जाए.

आदेश में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स को फिलहाल के लिए बंद किया गया है ताकि कानून व्यवस्था और जनता की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब और टेलीग्राम पर पूर्ण एक्सेस को देश भर में 16 अप्रैल 2021 को 1100hrs से 1500hrs तक बंद किया गया हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here