लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने कसी कमर, अबतक जारी की 45 उपद्रवियों की फोटो

104

दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। धर्मेंद्र सिंह हरमन के रूप में हुई है जिसे 26 जनवरी को लाल किले में एक वीडियो फुटेज में देखा गया था, जब हिंसा भड़क गई थी।

पुलिस ने वीडियो की पड़ताल के बाद एक्सपर्ट्स की मदद से ये तस्वीरें निकालकर जारी की हैं. इससे पहले क्राइम ब्रांच ने 12 उपद्रवियों की तस्वीरें जारी की थी. इस हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस अबतक 44 एफआईआर दर्ज कर चुकी है, जिनमें करीब 150 लोगों की गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं.

दिल्ली पुलिस ने विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ चार मामले भी दर्ज किए हैं और किसानों के विरोध के बारे में आपत्तिजनक और गैरकानूनी पोस्ट हटाने के लिए कहा है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम करीब पांच हजार वीडियो की पड़ताल कर रही है, जो पुलिस को सीसीटीवी कैमरों, वायरल वीडियो, मीडिया के कैमरों, दिल्ली पुलिस के कैमरों और जनता से अपील के बाद हासिल हुए हैं. इनकी पड़ताल के बाद ही पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान की है और अब तक 8 उपद्रवियों की जानकारी देने वाले को इनाम देने की घोषणा भी की है,

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here