Delhi Curfew: कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच सरकार का बड़ा फैसला, अगले सोमवार तक के लिए लगा कर्फ्यू

14

कोरोना महामारी के चलते अत्यंत खराब हालत के मद्देनजर दिल्ली में आज रात से अगले सोमवार तक लॉकडाउन लग सकता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये एलान कर सकते हैं. प्राइवेट दफ्तरों के लिए वर्क फ्रॉम होम का निर्देश दिया जाएगा. फिलहाल अभी मुख्यमंत्री दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ अहम बैठक कर रहे हैं.

मालूम हो कि राजधानी दिल्ली में कोरोना हर रोज रिकॉर्ड तोड़ रहा है। हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं। रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया था कि दिल्ली में 24 घंटे में लगभग 25,500 मामले सामने आए हैं। संक्रमण दर की रफ्तार 24 से बढ़कर 30 प्रतिशत पहुंच गई है।

दिल्ली सरकार की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से राजधानी में बेड बढ़ाने की मांग भी की गई है। अगले कुछ दिनों में राजधानी को छह हजार ऑक्सीजन बेड मिल जाएंगे। केजरीवाल ने कहा था कि अभी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने की गति जारी है। ज्यादा चिंता की बात यह है कि पॉजिटिविटी रेट 30 प्रतिशत बढ़ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here