Delhi Curfew: LG संग बैठक के बाद सीएम केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली में लगेगा वीकेंड कर्फ्यू

27

कोरोना से खराब हुए हालात से निपटने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान किया है. दिल्ली में भी अब वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा रहा है. इस दौरान मॉल, जिम, स्पा सब बंद रहेगा. लेकिन आवश्यक कामों के लिए लोगों को कर्फ्यू पास दिया जाएगा. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये एलान किया.

केजरीवाल ने साफ किया कि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं पर रोक नहीं होगी. यात्री अपना टिकट दिखाकर यात्रा कर सकते हैं. कर्फ्यू पास भी आवंटित किए जाएंगे. सिनेमा हॉल में 30% ही दर्शकों की उपस्थिति की मंजूरी होगी.

रेस्तरां में बैठकर खाने की पाबंदी होगी, भोजन की होम डिलिवरी होगी. इसके अलावा राजधानी में मॉल, स्पा और जिम को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला किया गया है.

केजरीवाल ने कहा कि सिनेमाहॉल 30 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किए जा सकेंगे. वहीं वीकेंड बाजारों का जोन में बारी-बारी से खोला जाएगा. दिल्ली में बुधवार को कोविड के 17,282 नए मामले आए, जो अब तक के सबसे ज्यादा हैं. कोविड से फिर 104 लोगों की मौत हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here