Corona Cases: देश में जारी हैं कोरोना का आतंक, इन 10 राज्यों में पहली बार आए 3 लाख से ज्यादा केस

64

भारत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 3,14,835 नए केस सामने आए तो 2,104 मरीजों की जान गई. इससे पहले इतने कोरोना के मामले नहीं आए थे और न ही एक दिन में कोरोना के कारण इतनी मौते हुई थीं. कोरोना के कुल 1,78,841 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.

महाराष्ट्र में एक दिन में सर्वाधिक 67,468 मामले सामने आए जो देश में संक्रमण के कुल मामलों का 14.38 प्रतिशत है. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 33,106 जबकि दिल्ली में 24,638 नये मामले सामने आए.

देश में 22,91,428 मरीज अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 14.38 प्रतिशत हैं. पिछले 24 घंटों में कुल मरीजों की संख्या 1,33,890 बढ़ी है. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल में कुल 59.99 फीसदी संक्रमित लोग हैं.

एक दिन में 1,78,841 लोगों के स्वस्थ होने के बाद देश में संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 1,34,54,880 हो गई है.एक अधिकारी ने कहा कि मिजोरम ने गुरुवार को 73 नए सीओवीआईडी ​​-19 की सूचना दी, जो राज्य के टैली को 5,158 पर ले गया. नव-संक्रमित रोगियों में एक 10 महीने का बच्चा और 13 अन्य नाबालिग हैं.

पिछले 24 घंटों में सात बुजुर्ग भी संक्रमित पाए गए. अधिकारी ने कहा कि आइजोल जिले से सबसे ज्यादा 52 नए मामले सामने आए. उन्होंने कहा कि नए मरीजों में से अठारह के पास यात्रा का इतिहास है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here