यूपी के डफरिन अस्पताल में सीएम योगी ने की पल्स पोलियो ड्राप अभियान की शुरुआत, 3 करोड़ बच्चों को मिलेगी खुराक

25

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) राजधानी लखनऊ के डफरिन अस्पताल में रविवार को पल्स पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान की शुरूआत करेंगे। इसके बाद यूपी के सभी जिलों में पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह दस बजे अभियान की शुरूआत करेंगे।

इसके तहत प्रदेश में पांच साल तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप दिया जाएगा।सीएम योगी ने कहा, “हम सब जानते हैं कि थोड़ी सी लापरवाही कैसे बच्चे के भविष्य को खराब कर सकती है. पोलियो के ऐसे अनगिनत मामले हम सबको पहले देखने को मिले हैं, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन और उसके साथ यूनिसेफ जैसी संस्थाओं के सहयोग से भारत ने अपने देश की आबादी को पोलियो जैसी बीमारी से बचाने में बड़ी भूमिका निभाई है. ये दुनिया के अंदर बड़ा उदाहरण है. योगी ने कहा कि देश में पोलियो का अंतिम मामला साल 2010 में देखने को मिला था.  इसी अभियान के क्रम में आज हम सब इस अभियान के साथ जुड़े हैं.”

योगी ने कहा कि दिल्ली के मुकाबले में यूपी में कोरोना से कम लोगों की मौतें हुई. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सिर्फ पौने दो करोड़ की आबादी में साढ़े 10 हजार से ज्यादा मौतें हुई, जबकि 24 करोड़ वाले राज्य यूपी में साढ़े 8 हजार मौतें हुई.

योगी ने कहा कि आबादी के मामले में यूपी दिल्ली से गई गुना बड़ा है, लेकिन मौत के आंकड़ें देखें तो पौने 2 करोड़ की आबादी वाली दिल्ली में जितनी मौतें हुई उससे कहीं कम यूपी हुई. उसको रोकने में हमारा टीम वर्क काम आया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here