आज से देशभर में हुई राम मंदिर के लिए चंदा अभियान की शुरुआत, राष्ट्रपति कोविंद ने दिया पांच लाख रुपये का चेक

23

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत आज से हो गई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सबसे पहले 5 लाख 100 रुपये का समर्पण निधि दिया. श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और विश्व हिंदू परिषद देश के पांच लाख गांवों के एक करोड़ घरों से चंदा जुटाएंगे।

राम मंदिर के लिए चंदा जुटाने का ये अभियान 15 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगा। 10 रुपये, 100 रुपये और 1000 रुपये चंदा देने वालों के लिए कूपन होंगे। वहीं 2000 रुपए से ज्यादा सहयोग करने वालो को रसीद दी जाएगी।

टीवी के ‘राम’ अभिनेता अरुण गोविल (Arun Govil) अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए चंदा एकत्र करने के अभियान से जोड़े जाएंगे। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने मंदिर निधि समर्पण अभियान के लिए घर-घर में टीवी के राम के रूप में पहचाने जानेवाले गोविल को जोड़ने का फैसला किया है।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान  ने राममंदिर निर्माण के लिए एक लाख रुपये का दान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here