महानगर के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 7 मार्च को होने वाली विशाल रैली के लिए भाजपा के सांसद और सभी नेता घर-घर जाकर लोगों निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित करेंगे। चुनाव घोषित होने के बाद यह भाजपा और पीएम मोदी की बंगाल में पहली चुनावी रैली होने जा रही है।
बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने गुरुवार को ऐलान किया कि कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में पीएम मोदी की चुनावी सभा होगी.पीएम मोदी ने इससे पहले हुगली में चुनावी सभा को संबोधित किया था, जहां उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर वार किया था. खास बात ये रही कि 22 फरवरी को हुगली मेंपीएम मोदी ने रैली की, फिर उसी मैदान में 24 फरवरी को ममता बनर्जी की रैली हुई.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शुक्रवार को बंगाल में चुनावी सभा करेंगे.ऐसा माना जा रहा है कि लेफ्ट, कांग्रेस और आईएसएफ एक साथ जो रैली की थी वहां पर करीब 7से 8 लाख लोग इकट्ठे हुए होंगे ( हालांकि इसकी पुष्टि करना लगभग असंभव है ) और बीजेपी 10 लाख से भी ज़्यादा लोगों को ब्रिगेड में इकट्ठा करना चाहती है . इसी को लेकर बीजेपी की तरफ से जोरदार तैयारियां की जा रही है.