बर्ड फ्लू ने पॉल्ट्री इंडस्ट्री को दिया तगड़ा झटका, उत्तर भारत में चिकन मार्केट को हुआ काफी नुकसान

45

हरियाणा (Haryana) सरकार के पशुपालन और डेयरी मत्स्य पालन मंत्री जेपी दलाल ने प्रदेश में एक महीने के अंदर चार लाख मुर्गियों की मौत होने की पु‎ष्टि की. उन्होंने कहा कि मुर्गियों के नमूने लेकर जालंधर भेजे गए हैं. इसके साथ विभिन्न पोल्ट्री फार्मों के नमूनों को भोपाल (Bhopal) भेजा गया है.

साल की शुरुआत में ही लोगों में बर्ड फ्लू का डर इस कदर फैला कि चिकन और चिकन प्रोडक्ट की मांग 20 फीसदी तक घट गई है. पॉल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट रमेश खत्री के मुताबिक उत्तर भारत के राज्यों में पिछले तीन-चार दिन में ही चिकन की बिक्री 70 से 80 फीसदी घट गई है. चिकन की कीमतें लगभग 50 फीसदी घट गई है.

उन्होंने कहा कि हरियाणा के जिन फार्मों में बर्ड फ्लू के मामले आए हैं वे दोनों लेयर फार्म हैं ब्रॉयलर नहीं. लेयर फार्म में सिर्फ अंडों की पॉल्ट्री फार्मिंग होती है. जबकि ब्रॉयलर फार्मिंग में चिकन मीट के लिए पॉल्ट्री फार्मिंग की जाती है. भारत में पॉल्ट्री इंडस्ट्री 1.25 लाख करोड़ रुपये की है. लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से अब इसकी वैल्यूएशन आधी रह गई है. इस समय पॉल्ट्री इंडस्ट्री घट कर 60 से 70 हजार करोड़ रुपये की रह गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here