पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने लिया तैयारियों का जायजा व कहा ये…

31

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने वहां पर चुनाव की सभी तैयारियों का जायजा लिया हैं . उन्होंने कहा कि-” आयोग की तरफ से शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए राजनीतिक दलों के साथ ही केन्द्र और राज्य के कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ व्यापक चर्चा की.”

मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल विधान सभा  का कार्यकाल 30 मई को खत्म होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त ने जानकारी दी कि सभी बूथों की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी.

संवेदनशील मतदान स्थलों पर फेयर इलेक्शन प्रक्रिया के लिए सुरक्षा की विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि कल (शनिवार) शाम 4:30 बजे, ECI बंगाल विधान सभा चुनावों के लिए आगे की कार्ययोजना के लिए दिल्ली में एक बैठक आयोजित करेंगे. उन्होंने कहा कि बीते लोक सभा चुनावों में हमने बंगाल और त्रिपुरा में विशेष ऑब्जर्वर भेजे थे. इस बार भी हम पहले से अधिक ऑब्जर्वर की व्यवस्था कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here