पश्चिम बंगाल के वोटर्स को अपना बनाने की कोशिशों में जुटे अमित शाह कहा,”इस बार BJP जीतेगी”

31

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीच रोड शो के जरिए पश्चिम बंगाल के वोटर्स को अपना बनाने की कोशिशों में जुटे हैं. बीजेपी के सबसे बड़े रणनीतिकार अमित शाह खुद प्रचार की कमान संभालने के लिए बंगाल में है. अमित शाह ने कल खड़गपुर में मेगा रोड शो करके बीजेपी की ताकत का एहसास करवाया. आज शाह बंगाल के झारग्राम और रानीबांध में रैली करेंगे. इसके बाद वह असम के गुवाहाटी जाएंगे.

यहाँ अमित शाह के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल हुए थे। रैली सूर्यास्त के बाद शुरू हुई और इस रैली में भाजपा के हजारों समर्थक शामिल हुए। इस दौरान रोड शो देखने के लिए घरों की छतों पर और बालकनी में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित थे।

इस रोड शो में अमित शाह ने कहा, ‘भाजपा सरकार बंगाल में वास्तविक बदलाव लाने में कामयाब होगी, एक बार फिर ‘सोनार बांग्ला’ बनाया जाएगा।’ आगे उन्होंने यह भी कहा कि, ‘200 से अधिक सीटों के साथ भाजपा पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है। पश्चिम बंगाल की जनता निश्चित रूप से यहां बदलाव चाहती है और इस बार यहां बीजेपी जीतेगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here