कोरोना संकट के बीच बिल गेट्स ने ली कोविड वैक्सीन की पहली खुराक, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात…

69

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) ने कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है.  इस मौके पर उन्होंने बताया कि उम्र 65 साल होने के वजह से उनको पहले टीका लगाया गया है. बिल गेट्स ने कहा “65 साल की उम्र होने का एक फायदा यह है कि मैं #Covid19 वैक्सीन के लिए योग्य माना गया हूं. इस हफ्ते मुझे मेरी पहली खुराक मिली और मुझे काफी अच्छा लग रहा है.”

हालांकि बीते दिनों कोविड-19 और इसके खिलाफ बनाई गई वैक्सीन को लेकर बिल गेट़्स पर कई आरोप लगाए गए हैं. पहले खबरें फैलाई गई थीं कि कोरोना बिल गेट्स और दवा कंपनियों की मिली-भगत है ताकि इससे दवाओं का निर्माण करने वाली कंपनियों को फायदा हो.

फिर ये सुनने में आया कि कोरोनावायरस वैक्सीन के जरिए वह लोगों के शरीर में एक माइक्रोचिप डलवाना चाहते हैं ताकि वायरस की स्थिति के बारे में लोगों को और भी अधिक जानकारी मिल सके. हालांकि माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक ने इन्हें फेक बताते हुए इन खबरों का खंडन किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here