अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपना कार्यकाल खत्म होने से कुछ घंटे पहले अपने पूर्व मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन सहित 143 लोगों को क्षमादान दे दिया है. इनमें से 73 लोगों को माफ किया गया है, जबकि 70 लोगों की सजा को कम किया गया है.
ट्रंप की ओर से माफ किए जाने वाले लोगों में व्हाइट हाउस के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन और रेपर्स लील वेन और कोडक के साथ-साथ डेट्रायट के पूर्व मेयर क्वामे किलपैट्रिक का नाम भी शामिल हैं जिनको 30 साल की सजा सुनाई गई थी.
ट्रंप ने 73 लोगों को क्षमादान दिया है और 70 लोगों की सजा को कम किया है. ट्रंप का यह निर्णय जो बिडेन के पद की शपथ लेने के कुछ ही घंटे पहले आया है. दिसंबर में क्षमायाचना के लिए सौंपे गए दर्जनों नामों में ट्रम्प के कुछ पूर्व सहयोगी भी शामिल थे, जिन्हें रूस के अपने अभियान के संबंध में चार्ज किया गया था.