दक्षिण भारत के इन सभी राज्यों में कोरोना प्रोटोकॉल के साथ नए साल में खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

16

देश में कोरोना वायरस का एक नया स्ट्रेन सामने आया है। उसे चुनौती देकर नए साल के पहले दिन देश के कई राज्यों में स्कूल खोले जा रहे हैं।सभी सरकारी और निजी स्कूल दस महीने से बंद थे। उस गतिरोध पर काबू पाने के बाद, दक्षिण भारत के राज्य में शुक्रवार या 1 जनवरी, 2021 को शिक्षा का क्षेत्र खोला जा रहा है।

कोरोना वायरस का कहर अभी थमा भी नहीं था कि साल 2020 के खत्म होते-होते कोरोना वायरस का एक और स्ट्रेन सामने आ गया है. इसके मद्देनजर देश में कई राज्यों ने एहतियात के साथ फिर से स्कूल खोले जाने की अनुमति दी है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और राजस्थान में पहले से ही स्कूल आंशिक रूप से खुल चुके थे. हालांकि अब केरल, कर्नाटक और असम में भी स्कूल खुल चुके हैं.

लॉकडाउन के वक्त से ही केरल में स्कूल बंद थे. लेकिन अब नए साल के मौके पर एक जनवरी से आंशिक रूप से स्कूल खोले गए हैं. इसके तहत कक्षा 10 और 12वीं की कक्षाएं छात्रों की निर्धारित संख्या के साथ सीमित घंटों तक चलाई जाएगी. जानकारी के मुताबिक केरल में एक क्लास में 10 छात्रों को ही अनुमति दी गई है. इसके साथ ही कोरोना वायरस से जुड़े नियमों का पालन भी करना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here