रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के बाद कांग्रेस पार्टी ने सरकार को घेरा कहा, “देश के विनाश के खिलाफ…”

47

कांग्रेस ने पेट्रोल – डीजल , रसोई गैस और कुछ अन्य खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ शुक्रवार को सोशल मीडिया अभियान शुरू किया.राहुल ने कहा है कि सरकार आम लोगों को महंगाई के दलदल में धकेल रही है, जिसके खिलाफ आवाज उठानी होगी। राहुल गांधी ने ‘स्पीकअप अगेंस्ट प्राइस राइज’ (बढ़ते दामों के खिलाफ बोलिए) अभियान भी शुरू किया है।

प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ”महंगाई बढ़ने पर भाजपा सरकार के बहाने… सर्दी के कारण दाम बढ़े, पिछली सरकारों का दोष, लोग कम यात्रा करें इसलिए टिकट के दाम बढ़े. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर हमारा नियंत्रण नहीं है. आमजन की परेशानी को किया दरकिनार, इस बार बहानों की बौछार.”

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के सवाल पर जबाब देते हुए कहा था कि जाड़े की वजह से दाम बढ़े हैं. जाड़ा घटेगा तो दाम भी कम हो जायेगा. जैसे-जैसे मौसम बदलेगा दाम कम हो जाएगा. यह अंतरराष्ट्रीय मामला है, जैसे-जैसे सर्दियां कम होंगी, गैस का दाम भी घटेगा, अभी डिमांड ज्यादा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here