ब्रिटेन से लौटी एक 23 साल की महिला ने चीन में फैलाया कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन, इतने लोग हुए संक्रमित

44

ब्रिटेन में हड़कंप मचा रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया वैरिएंट अब चीन भी पहुंच गया है. इस बात की जानकारी चीन के नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने दी. कोरोना का ये नया रूप 70 फीसदी तेज़ी से फैल रहा है. भारत में इस नए वेरिएंट से अब तक 25 लोग शिकार हुए हैं.

चीन में नए वेरिएंट से संक्रमित होने वाली महिला शंघाई की हैं और उनकी उम्र 23 साल है. चाइनीज़ सेंटर फोर डिसीज़ कंट्रोल ने बताया है कि महिला पिछले साल 14 दिसंबर को ब्रिटेन से लौटी थीं. उन्होंने बताया कि चीन आने के बाद महिला में हल्के लक्षण नज़र आए, जिस वजह से वो अस्पताल में भर्ती हुईं.

चाइनीज़ सेंटर फोर डिसीज़ कंट्रोल ने कहा कि ब्रिटेन से लौटने और न्यूक्लिक एसिड परीक्षण परिणामों में असामान्यताओं के चलते 24 दिसंबर को महिला के टेस्ट सैंपल का जेनेटिक सिक्वेंसिंग कराया गया था. उन्होंने बताया कि मरीज़ में ऐसे स्ट्रेन पाए गए जो शंघाई और वुहान में मिले स्ट्रेन से अलग थे. आगे और टेस्ट किए जिससे इसकी पुष्टि हो गई कि ये वही वेरिएंट है जिसे B.1.1.7 के नाम से जाना जाता है और ब्रिटेन में अक्टूबर से फैल रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here