साल 2021 में ग्रैंड एंट्री करेंगे ये 5जी स्मार्टफोन, जानिए इनके फीचर्स और संभव कीमत

455

इंडिया मोबाइल कांग्रेस में भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने कहा है कि रिलायंस जियो 2021 की दूसरी छमाही में 5जी सेवा लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, उन्होंने एक बात जरूर कही कि जब तक इसमे नीतिगत बदलाव कर के इसे आसान और सस्ता नहीं बनाया जाएगा, जब तक यह सबकी पहुंच में नहीं आएगा।

कुछ समय पहले Oppo ने अपना A53 5G को लॉन्च किया. ये फोन Oppo A53 का ही 5G वर्जन है. कंपनी ने फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया गया है और भारत में इसको जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.Oppo A53 5G के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत करीब 14,600 रुपये रखी गई है. यह फोन लेक ग्रीन, सीक्रेट नाइट ब्लैक और स्ट्रीमर पर्पल कलर ऑप्शन में है.

Xiaomi जल्द ही MI11 और Mi 11 Pro 5G पेश करने वाली है. MI11 के कव्र्ड डिस्प्ले के साथ आने की संभावना है, जिसमें 108 एमपी प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ रियर पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. MI11 और Mi 11 Pro को दो वैरिएंट 8 जीबी रैम और 12जीबी रैम और 256 जीबीऔर 512जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

iQoo ने नया 5G स्मार्टफोन iQoo U3 चीन में लॉन्च किया गया है. iQoo U3 अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया जा रहा है. भारत सहित दूसरे देशों में लॉन्च आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि यह जल्द लॉन्च हो सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here