Chhattisgarh में मुठभेड़ के कारण 24 जवानों ने दी जान की क़ुरबानी, मौत के मामले में टॉप पर है राज्य

16

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सुकमा और बीजापुर (Bijapur) में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों (Naxalite) के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक 24 जवानों के शहीद हो चुके हैं.

इस वारदात को जिस तरह से अंजाम दिया गया है उसके बाद खुफिया एजेंसी अलर्ट मोड में आ गई हैं. खुफ़िया एजेंसियों को बीजापुर में हुए हमले के पीछे सीपीआई माओवादी नेता नामहला केशवा राव उर्फ केशवा राव का हाथ होने का पता लगाया है.

नक्सलियों ने गोलियां भी चलाईं, रॉकेट लॉन्चर भी छोड़े और नुकीले हथियारों से भी हमला किया. एक जवान का तो नक्सलियों ने हाथ भी काट डाला और फिर उसे मार दिया.

सरकार के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 8 जिले नक्सल प्रभावित हैं. इनमें बीजापुर, सुकमा, बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर, राजनंदगांव और कोंडागांव शामिल हैं. सुरक्षाबल या पुलिस जब भी नक्सलियों को पकड़ने जाती है, तो ये नक्सली उन पर हमला कर देते हैं.

गृह मंत्रालय की सालाना रिपोर्ट और लोकसभा में दिए जवाब के आंकड़े बताते हैं कि पिछले 10 साल में यानी 2011 से लेकर 2020 तक छत्तीसगढ़ में 3 हजार 722 नक्सली हमले हुए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here