राखी सावंत की बदतमीजियों का सपोर्ट करना सलमान खान को पड़ा भारी, अभिनव के समर्थन में उतरे TV सितारे

36

बिग बॉस 14 (Bigg boss 14) में जब से राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने एंट्री ली है, अपने कई रूप दर्शकों को दिखा चुकी हैं. कभी डरावने तो कभी रोमांटिक अंदाज से राखी दर्शकों का मनोरंजन कर चुकी हैं. राखी ने कुछ हफ्तों पहले ही रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के पति और एक्टर अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) संग लव ट्रैक शुरू किया.

बिग बॉस 14 में बतौर चैलेंजर एंट्री करके, बाहर हुए राहुल महाजन ने राखी सावंत को चीप बताया और उन्हें सपोर्ट करने वाले को महाचीप कहा. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा,”राखी सावंत चीप है और जो लोग उसे अब भी सपोर्ट कर रहे हैं वो महाचीप हैं.”

राहुल महाजन ने एक और ट्वीट में लिखा,”राखी सावंत मैं तुम्हें देख रहा हूं. तुम मेरे भाई अभिनव शुक्ला के साथ क्या करने की कोशिश कर रही हो. अपने करमों की वजह से तुम बर्बाद हो जाओगी.”

जो अभिनव और रुबीना को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. हाल ही में अभिनव को राखी सावंत से इतना परेशान होते हुए देखा गया कि अभिनव फूट-फूट कर रोने लगे और उन्होंने घर जाने तक की मांग कर डाली. वहीं सलमान खान भी राखी सावंत को उनकी हरकतों के लिए समझाने के बजाय उनका समर्थन करते नजर आए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here