बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलैक कोविड -19 पॉजिटव हो गई हैं। एक्ट्रेस ने शनिवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इस बात की जानकारी दी। रुबीना ने अपने पोस्ट में कहा कि उन्होंने 17 दिनों के लिए घर पर क्वारंटीन कर लिया है और अपने संपर्क में आने वालों से खुद का परीक्षण करवाने का आग्रह किया है। अभिनेत्री ने यह भी लिखा कि वह “एक महीने के बाद प्लाज्मा दान करने के लिए योग्य हो जाएगी।”
अभिनव ने कहा कि, हमें इस वक्त में घबराना नहीं चाहिए बल्कि ये सोचना चाहिए कि इन हालातों में सब कैसे हैंडल करना चाहिए ताकि किसी को भी कोई परेशानी ना हो. अगर हम घबरा जाएंगे तो परिवार में भी सब लोग वहीं करेंगे. इसलिए हमें हिम्मत से काम लेना है. और रुबीना सभी निर्देशों का पालन कर रही है. मुझे उम्मीद है कि वो जल्द ही ठीक हो जाएगी.
इससे पहले शनिवार को रूबीना ने इंस्टाग्राम पर सभी को बताया था कि, वो कोविड पॉजिटीव हो गई है, और उन्हें इस बात की खुशी है कि अब वो एक महीने बाद अपना प्लाज्मा डोनेट कर सकती है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि, 5-7 दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए है. प्लीज वो अपना टेस्ट करवा लें.