Bigg Boss 14: विनर के प्राइस मनी की कुर्बानी देकर टिकेट टू फाइनल में पहुंची ये कंटेस्टेंट, सब हुए शॉक

55

टीवी के सबसे विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में इन दिनों फिनाले की तैयारी चल रही है. इस बीच मेकर्स ने शो पर बचे हुए कंटेस्टेंट्स की मुश्किलें और भी बढ़ाने की ठान ली है.

निक्की घर की पहली कंटेस्टेंट बन गई है, जो फिनाले वीक में पहुंची हैं. इस लिस्ट में अब एक और कंटेस्टेंट का नाम जुड़ गया है. इस कंटेस्टेंट का नाम राखी सावंत है. राखी सावंत इस टास्क में एक टास्क के जरिए पहुंची हैं. टिकट टू फिनाले के बाद बिग बॉस ने अली गोनी, राहुल वैद्य और राखी सावंत के लिए एक टास्क दिया.

राखी सावंत ने बिना देर किए चेक उठा लिया. ये 14 लाख रुपए का चेक था. चेक का अमाउंट इस सीजन के विनिंग अमाउंट से कम होना है. इसलिए राहुल वैद्य और अली गोनी राखी को समझाते हैं कि अगर वह फिनाले नहीं जीती, तो उसके 14 लाख रुपए चले जाएंगे और उन्हें पैसे की जरूरत है, लेकिन राखी उनकी बातों में नहीं आती और बिग बॉस को चेक जमा करा देती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here