बिग बॉस 14: Aly Goni की इस चीज़ को बेइंतहा मिस कर रही Jasmin Bhasin, शो में री-एंट्री को लेकर कहा ये…

34

पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ ने इस बार कई दो दिलों को मिलवाया है। इस शो से एविक्ट होने के बाद जहां पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और एजाज खान (Eijaz Khan) को एक-दूसरे के लिए प्यार का एहसास हुआ, तो वहीं पिछले हफ्ते घर से बाहर हुईं जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ने भी अपने दिल में अली गोनी (Aly Goni) के लिए प्यार महसूस किया।

घर से बाहर आने के बाद जैस्मीन बहुत ज्यादा अली को मिस कर रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने दिल की बात लिखी है. जैस्मीन ने लिखा है, ”तुम्हारी बहुत ज्यादा याद आ रही है. तुम्हें गले लगाना मिस कर रही हूं.”

शेयर करने के कुछ देर में ही इ पोस्ट पर करीब चार लाख लाइक्स आ चुके है. फैंस लगातार इस पर कमेंट भी कर रहे हैं.इसके साथ ही जैस्मीन लगातार अपने फैंस से ये अपील कर रही हैं कि वो अली गोनी के लिए वोट करें.लाख प्यार छुपाने के बाद आखिरकार पिछले हफ्ते जब जैस्मिन एविक्ट हुईं, तो दोनों ने एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को एक्सेप्ट किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here