Tesla की इस कार ने मारी बाज़ी, बनी साल 2020 की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार

61

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla (टेस्ला) जल्द ही भारत में अपनी कारों की बिक्री शुरू करने वाली है। टेस्ला की भारत में एंट्री की चर्चा पिछले कई वर्षों से चल रही है। यही नहीं इस दिग्गज अमेरिकी कंपनी के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क भी यह बात कई बार कह चुके हैं और इस साल की शुरुआत में भी उन्होंने यह बात दोहराई थी।

बीते साल मिड साइज़ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की फेहरिस्त में टेस्ला की मॉडल 3 का जलवा कायम रहा है। यूएसए बेस्ट कंपनी टेस्ला को लेकर स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी की मॉडल 3 ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल्स में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। टेस्ला का वर्ल्ड वाइड ईवी के मार्केट पर सभी सेग्मेंट में अच्छा खासा दबदबा है।  लेकिन अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए टेस्ला की राह आगे इतनी आसान हीं रहने वाली है।

दरअसल, क्योंकि इस साल कई लग्जरी वाहन निर्माता कंपनियां अपनी एक से एक बेहतरीन ईवी ग्लोबली लांच करने वाली है। टेस्ला सभी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों पर अपनी एनहांस टेक्नोलॉजी की वजह से भारी पड़ता है। लेकिन टेस्ला को इस साल लुसिड मोटर्स के तरफ से आने वाली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार लुसिड एयर से कड़ी चुनौती मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here