पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मीरा रोड पूर्व इलाके में सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में एक चार पहिया कार खड़ी थीं। उसी दौरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारी इलाके में नो पार्किंग जोन में खड़ी वाहनों पर कार्रवाई कर रहे थे। तभी मीरा रोड के कार ऑटोमोबाइल दुकान के बाहर नो पार्किंग जोन के बोर्ड के ठीक पास एक चार पहिया कार खड़ी थी। तब ट्रैफिक कर्मचारी के आसपास आवाज देने के बाद जब कोई नहीं आया तो उन्होंने कार के पहियों में जाम लगा दिया। इसके तुरंत बाद 2 लोग भागते हुए आए जिसमें से एक लड़के अरुण सिंह ने सीधा आकर धक्का दिया और बोलने लगा कि मेरे गाड़ी को जाम क्यों लगाया। तेरे वर्दी को फाड़कर तुझे बीच में से चिर दूंगा। कौन सी चौकी में आना है, बता आता हूं।
वहीं पुरुष के साथ एक महिला भी मौजूद थी वो भी मुझे अपशब्द कहने लगी कि तेरे को बेच के गाड़ी रिपेयर कराउंगी और तेरे को देखूंगी।
ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने तुरंत इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी। जानकरी मिलते ही नजदीकी नयानगर के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनो को अपने कब्जे में लेकर पुलिस स्टेशन गए। ट्रैफिक पुलिस अधिकारी के बयान पर हमने दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मामला दर्ज होने के बाद आरोपी अरुण सिंह पुलिस से माफी मांगने लगा कि मैं आगे से किसी के साथ ऐसा नहीं करुँगा।