पिता के निधन के बाद टूटी Hina Khan, अब नहीं करेंगी ये काम सोशल मीडिया पर किया खुलासा

48

हाल ही ऐक्ट्रेस हिना खान  के पिता का कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया, जिसके बाद कश्मीर में शूटिंग कर रहीं ऐक्ट्रेस खबर मिलते ही वापस मुंबई के लौट पड़ीं। पिता के निधन से सदमे में ऐक्ट्रेस जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचीं तो उन्हें पपराजी ने घेर लिया।

हिना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा,”मेरे प्रिय पिता असलम खान 20 अप्रैल 2021 को हमे छोड़कर जन्नत में चले गए. मैं उस हर एक शख्स का आभार जताती हूं जिन्होंने इस दुख की इस घड़ी में मुझे और मेरे परिवार को सांत्वना दी.

इस दौरान मैं और मेरा परिवार इस क्षति के दुख में है, मेरे अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए मेरी टीम सोशल मीडिया अकाउंट संभालेगी. आपके सपोर्ट और प्यार के लिए धन्यवाद.”

हिना खान और पपराजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो पर जैसे ही विकास गुप्ता की नजर पड़ी तो उन्होंने पपराजी पर भड़कते हुए लिखा, ‘किसी ने अपना पिता खो दिया है और तुमसे रिक्वेस्ट कर रहा है कि उसे उसकी फैमिली के पास जाने दो, लेकिन फिर भी कोई लगातार चिल्ला रहा कि ‘फेस पे लाइट मार’।  उनके प्रति दिखाई गई असवंदेनशीलता देखकर बहुत दुख हुआ। रेस्ट इन पीस अंकल।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here