अक्षय कुमार के बाद अब Govinda को हुआ कोरोना वायरस, एक्टर की पत्नी ने किया लक्षण को लेकर ये खुलासा

22

बॉलीवुड पर कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सोशल मीडिया में सनसनी फैल गई. वहीं अब खबर है कि एक्टर गोविंदा (Govinda) कोरोनावायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं और इस वक्त अपने घर पर क्वारंटीन में है. एक्टर ने कहा है कि वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं.  कोरोना पॉजिटिव हुए गोविंदा (Govinda) ने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच करवा लेने का अनुरोध किया है.

सुनीता ने बताया, ‘गोविंदा ने खुद को जूहू वाले बंगले में क्वारनटीन कर लिया था और फ्लैट में नहीं थे जो बंगले के ठीक सामने है. हमारे बच्चे नर्मदा और यशवर्धन फ्लैट में हैं. उन्हें पहले से ही कोरोना के लक्षण थे. उन्हें जुकाम था और सूंघने के साथ जुबान का स्वाद भी चला गया था तो हमने उनका टेस्ट करवाना ही ठीक समझा हालांकि उन्हें बुखार जैसा कुछ नहीं था.’

सुनीता ने कहा, ‘सबसे अच्छी बात है कि वह खाना ठीक-ठाक खा रहे थे. अभी उनके बदन में हल्का दर्द और जुकाम है.’अभी कुछ समय पहले सुनीता भी कोरोना संक्रमित हो गई थी. उन्होंने कहा कि, ‘लगता है मुझे कोरोना कोलकाता में हुआ था. मैं और गोविंदा वहां एक चैनल के शो के लिए गए थे. वहां हल्की भीड़ थी और लोग भी काफी करीब-करीब खड़े थे.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here