अब शशांक व्यास ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर प्रत्युषा को याद किया है. शशांक ने प्रत्युषा की कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं और एक छोटा सा इमोशनल नोट भी लिखा है. शशांक ने लिखा, ‘अगर तुम पूछोगी कि मैं कितनी बार तुम्हारे दिमाग में आई थी तो मैं कहूंगा एक बार क्योंकि फिर तुम कभी गई ही नहीं.’
प्रत्युषा अपने मुंबई स्थित आवाज में मृत पाई गई थीं. प्रत्युषा ने साल 2010 में शो रक्त संबंध में बतौर एक्ट्रेस अपना करियर शुरू किया था. इसमें उन्होंने प्रिया जागीरदार का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्हें ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी देखा गया था. इसमें वह वाणी के रोल में नजर आई थीं. हालांकि उन्हें फेम बालिका वधु और बिग बॉस 7 से ही मिला.