मुकेश अंबानी की Reliance Industries ने ब्रिटेन में किया 57 मिलियन पाउंड का निवेश, भारत को मिलेगा फायदा

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ब्रिटेन के प्रतिष्ठित कंट्री क्लब और लग्जरी गोल्फ रिसॉर्ट Stoke Park को खरीदने की घोषणा की है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है। कंपनी ने 57 मिलियन पाउंड (करीब 592 करोड़ रुपये) में इस कंट्री क्लब और रिसॉर्ट को खरीदा है।

रिलायंस ने इन निवेश में से 14 फीसदी रिटेल सेक्टर, 80 फीसदी प्रौद्योगिकी, मीडिया दूरसंचार क्षेत्र में किया गया है. इसके अलावा बाकी 6 फीसदी निवेश ऊर्जा क्षेत्र में कंपनी ने किया है. गुरुवार को देर शाम रिलायंस के द्वारा भेजी गई नियामकीय सूचना में कहा है कि कंपनी के उपभोक्ता आतिथ्य संपत्ति क्षेत्र का हिस्सा ब्रिटेन स्थित स्टोक पार्क बनेगी.

रिलायंस ने कहा है, ”RIIHL इस हैरिटेज स्थल पर स्पोर्ट्स एवं लेजर फैसिलिटीज को बढ़ाने की दिशा में काम करेगा। ऐसा प्लानिंग से जुड़े दिशा-निर्देशों और स्थानीय रेगुलेशन्स के अनुपालन के साथ किया जाएगा।”

अंबानी (64) ने ब्रिटेन की दूसरी प्रतिष्ठित कंपनी का अधिग्रहण किया है। उन्होंने 2019 में ब्रिटेन के प्रतिष्ठित टॉय स्टोर Hamleys का अधिग्रहण किया था।

स्टोक पार्क के पास ब्रिटेन के बकिंघमशायर में एक होटल गोल्फ कोर्स है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नियामकीय सूचना में दी गई जानकारी के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड (RIIHL) ने 22 अप्रैल 2021 को ब्रिटेन में स्थापित कंपनी स्टोक पार्क लिमिटेड की समूची चुकता शेयर पूंजी का अधिग्रहण कर लिया है.

अभिषेक-ऐश्वर्या की लव स्टोरी में आए थे कई उतार चढ़ाव, एक्टर बोले-“किसी को भी ऐश पर क्रश आ सकता हैं”

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और दशकों ने उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया। 20 अप्रैल 2007 को ऐश्वर्या और अभिषेक शादी के बंधन में बंधे थे।

अभिषेक ने कहा कि वह उन दिनों फिल्म की शूटिंग के लिए स्विट्जरलैंड गए थे और उनके दोस्त बॉबी देओल ऐश्वर्या के साथ वहां फिल्म ‘और प्यार हो गया’ की शूटिंग कर रहे थे. बॉबी देओल ने एक दिन उन्हें डिनर के लिए बुलाया और उनकी पहली मुलाकात ऐश्वर्या से हुई.

इसी चैट में अभिषेक से पूछा गया कि इसके बाद के सालों में क्या ऐश्वर्या उनका क्रश रही थीं? इस पर अभिषेक ने कहा,” उन पर किसका क्रश नहीं होगा यार?” उन्होंने कहा कि शादीशुदा जिंदगी नींव एक अच्छी ‘फ्रेंडशिप’ होती है.

पहली बार इनकी मुलाकात साल 1997 में फिल्म ‘प्यार हो गया’ के सेट पर हुई थी, जिसमें ऐश और बॉबी देओल ने काम किया था। बॉबी और अभिषेक अच्छे दोस्त हैं। अभिषेक ने खुलासा किया कि जब वो ऐश्वर्या से पहली बार मिले थे तब वो प्रोडक्शन ब्वॉय के तौर पर काम करते थे।

तब से अबतक दोनों बेहतरीन जिंदगी बिता रहे हैं। ऐश्वर्या और अभिषेक ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। दोनों की लवस्टोरी और शादी उस समय काफी चर्चा में रही थी। आज हम आपको दोनों की खूबसूरत लस्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं।

सारा अली खान की लव स्टोरी में माँ अमृता सिंह बन गई विलेन कहा, “प्यार-मोहब्बत ठीक नहीं हैं…”

हर मां-बेटी की तरह ही सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की बॉन्डिंग कमाल की है. दोनों मां बेटी अक्सर एक साथ फोटोशूट करवाती हैं और साथ में समय बिताती हैं. फिल्मों में काफी बिजी होने के बाद भी सारा अपनी मां के साथ समय गुजारने का मौका निकाल ही लेती हैं.

अमृता सिंह का कहना है कि सारा ने अभी अपने करियर की शुरुआत की है. ऐसे में प्यार-मोहब्बत उनके लिए ठीक नहीं है. इसलिए मैं चाहती हूं कि इन सब बातों से हटकर वो अभी सिर्फ अपने करियर पर ध्यान दें.

खबरों की मानें तो अमृता को सारा और कार्तिक का रिश्ता बिल्कुल भी पसंद नहीं था. उनका कहना है कि सारा बहुत समझदार है और इसलिए सोच समझ कर ही उन्हें किसी से रिलेशनशिप बनाना चाहिए.

सारा को अपनी पहली फिल्म के को-स्टार यानि सुशांत सिंह राजपूत से भी शूटिंग के दौरान प्यार हो गया था, लेकिन दोनों के प्यार के बीच अमृता सिंह दीवार बनी. जिसके बाद कई बार अमृता और सारा के बीत अनबन की खबरें भी सामने आई थी.

 

IPL 2021: तो आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान पर उतरेगी पंजाब किंग्स, जानें कब और कहां देखें मैच

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL) का 17वां मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब ने अबतक खेले 4 में से 3 मुकाबले हारे हैं. टीम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की टीम 4 में से 2 मैच जीतकर चौथे नंबर पर काबिज है.

पिछले सीजन अपनी गेंदों से विपक्षी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाले रवि विश्नोई को इस सीजन पंजाब किंग्स ने मौका ही नहीं दिया है। वो अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। इस फैसले की वजह से टीम मैनेजमेंट की जमकर आलोचना हो रही है।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई की टीम ने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण दिल्ली कैपिटल्स के​ खिलाफ पिछला मैच गंवा दिया था. वह उस हार को भुलाकर वापसी करना चाहेगी. कप्तान ने स्वयं अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन अन्य बल्लेबाज नहीं चल पाए. मध्यक्रम का नहीं चल पाना टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता है.

हैदराबाद के खिलाफ पंजाब ने अपना मैच चेन्नई में खेला था। चेन्नई की पीच स्पिनरों को काफी मदद करती है। इस मैच में भी टीम ने बिश्नोई को टीम में शामिल नहीं किया। पंजाब ये भी मैच हार गई। मुंबई के खिलाफ पंजाब अपनी गलती सुधार सकती है और आज के मैच में कहीं रवि बिश्नोई कहीं टीम के प्लेइंग इलेवन में नजर आएं।

सिर्फ 10 हजार में बुक कराएं भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 200 किलोमीटर

दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों पर काम हो गया है। उन सब कारों को टक्कर देने के लिए भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर भी पूरी तरह से तैयार है और जल्द ही देश में एक ऐसी कार लॉन्च होने वाली है जिसकी कीमत किसी नॉर्मल हैचबैक कार जितनी होगी।

भारत की इस सबसे सस्ती कार का नाम है Strom R3 जिसे स्ट्रॉम मोटर कंपनी जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी और इस कार की बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है। स्ट्रॉम R3 का डिजायन आम इलेक्ट्रिक वाहनों से थोड़ा हटकर है, इसमें 12 इंच के एलॉय व्हील्स और आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स (ORVM)दिया जाएगा।

2016 में शुरू हुई स्टोर्म मोटर्स का कहना है कि यह ‘मेड इन इंडिया, मेड फार इंडिया’ इलेक्ट्रिक कार को तीन सेगमेंट- वर्किंग प्रोफेशनल्स, फ्लीट ओनर्स और शहर के 10 किमी दायरे में ट्रैवल का विकल्प तलाश रही फैमिली को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.

Strom-R3 ARAI सर्टिफाइड है और उसने अपने व्हीकल कंट्रोल यूनिट (VCU) के लिए पेटेंट फाइल किया है. इसमें एक 48V का बैटरी सिस्टम का इस्तेमाल किया गया. जिससे बैटरी पैक की लाइफ 5-10 साल ज्यादा हो जाती है. यूपीएस स्टोरेज और इमर्जेंसी बैकअप्स जैसे अप्लीकेशंस भी इसमें शामिल हैं.

स्ट्रॉम के एक्सटीरियर में चार कलर ऑप्शन – इलेक्ट्रिक ब्लू, नियन ब्लू, रेड एंड ब्लैक दिया गया है। R3 की लंबाई 2,907mm,चौड़ाई 1,450mm और ऊंचाई 1,572mm है। इसका व्हीलबेस 2,012mm है। कंपनी के मुताबिक 30 वाहनों कि बुकिंग मिल चुकी है।

 

NASA के परसिवरेंस रोवर ने एक बार फिर रचा इतिहास, पहली बार मंगल गृह पर बनाई ऑक्सीजन

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA का परसिवरेंस रोवर (Perseverance rover) हर दिन इतिहास बनाने में जुटा हुआ है. NASA ने कहा कि छह पहियों वाले रोवर ने मंगल ग्रह (Mars) के वायुमंडल से कुछ कार्बन डाइऑक्साइड से लेकर उसे ऑक्सीजन (Oxygen) में बदल दिया. स्पेस एजेंसी ने बताया कि ये पहला मौका है, जब किसे दूसरे ग्रह पर ऐसा किया गया है.

मार्स ऑक्सीजन इन-सीटू रिसोर्स यूटिलाइजेशन एक्सपेरिमेंट यानि MOXIE एक गोल्डन बॉक्स है, जो कार बैटरी के आकार का है और रोवर के अंदर दाईं तरफ में लगा होता है। इसमें ‘मैकेनिकल ट्री’ डब किया है।

यह कार्बन डाइऑक्साइड अणुओं को विभाजित करने के लिए बिजली और केमिस्ट्री का उपयोग करता है, जो एक कार्बन परमाणु और दो ऑक्सीजन परमाणुओं से बना होता है। यह बायप्रोडक्ट के रूप में कार्बन मोनोऑक्साइड भी पैदा करता है।

इस डिवाइस के इंजीनियर अब ऑक्सीजन की अधिक मात्रा को तैयार करने के लिए काम करने में जुट गए हैं. इसे प्रति घंटे 10 ग्राम तक ऑक्सीजन उत्पन्न करने योग्य बनाया गया है. मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में MOXIE को डिजाइन किया गया है.

पाकिस्तान: होटल पार्किंग में खड़ी कार में अचानक हुआ बलास्ट, विस्फोट में चार लोगों की हुई मौत

दक्षिण पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत शहर क्वेटा में एक आलीशान होटल के पार्किंग इलाके में हुए भीषण बम विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी और उन खबरों को खारिज कर दिया कि विस्फोट के वक्त इमारत में चीनी प्रतिनिधिमंडल मौजूद था।

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में उस वक्त हड़कंप का माहौल मच गया जब एक कार में अचानक धमाका हुआ. इस धामाके में 4 लोगों की मौत तो वहीं करीब 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने घटना की पुष्टि करते हुए दुख जताया है. उन्होंने कहा कि पूरा मुल्क आतंकवाद से निपटने के लिए तैयार है और अगर ये एक आतंकी हमला हुआ तो कार्रवाई की जाएगी.

मिली जानकारी के मुताबिक, बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में बीती रात 11 बजे होटल की पार्किंग में खड़ी एक कार में धमाका हुआ. बताया जा रहा है जिस होटल मे ये बल्साट हुआ उसी होटल में चीन के अधिकारी रुके हुए थे. वहीं, धामाका इंतना भयंकर बताया जा रहा है कि आस-पास का इलाका पूरी तरह कांप उठा था.

केंद्र सरकार की नीतियों पर सोनिया गांधी ने उठाए सवाल पूछा, “18 से 45 साल के लोगों को फ्री टीका…”

मोदी सरकार की कोरोना वैक्सीन रणनीति पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सवाल उठाए हैं। सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी है। सोनिया गांधी ने चिट्ठी लिखकर कहा है कि सरकार ने पिछले साल के कोरोना हालात से सबक नहीं लिया है।

सोनिया गांधी ने सीरम इंस्टिट्यूट द्वारा टीके के अलग-अलग दाम तय करने पर सवाल उठाए और पूछा कि एक ही टीके की अलग-अलग कीमत कैसे हो सकती है? इस नीति से लोगों को अधिक कीमत देनी होगी और राज्य सरकारों को भारी वित्तीय क्षति होगी. ऐसे संकट में भी मुनाफाखोरी की इजाजत सरकार कैसे दे सकती है?

सोनिया गांधी ने साथ ही 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को फ्री वैक्सीन ना देने को लेकर भी सवाल उठाया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना वैक्सीन की कीमत पर भी सवाल उठाए हैं। सोनिया गांधी ने कहा है कि इससे राज्यों पर भार पड़ेगा।

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री से कहा, ‘कांग्रेस ने पहले ही इसकी मांग की है कि इस नीति का पुनर्मूल्यांकन किया जाए. निश्चित तौर पर कोई भी तार्किक व्यक्ति टीकाकरण की एक समान कीमत से होने वाले लाभ से सहमत होगा. इस मामले में दखल दीजिए और इस गलत निर्णय को बदलिए. देश का लक्ष्य यही होना चाहिए कि 18 साल से अधिक आयु के लोगों को टीका लगे, चाहे उनकी आर्थिक हालत कुछ भी हो.ट

कोरोना महामारी के बीच Supreme Court का केंद्र सरकार को नोटिस, इन 4 बिंदुओं पर मांगा जवाब

देश में कोविड के बिगड़ते हालात पर सुप्रीम कोर्ट ने आज स्वतः संज्ञान लिया. कोर्ट ने मसले पर एक स्पष्ट राष्ट्रीय योजना की ज़रूरत बताई है. मामले को कल सुनवाई के लिए लगाते हुए कोर्ट ने 4 बिंदुओं पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. साथ ही अपनी सहायता के लिए वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे को एमिकस क्यूरी भी नियुक्त किया है.

प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति एस आर भट की तीन सदस्यीय पीठ ने गंभीर स्थिति का स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा कि वह देश में कोविड-19 टीकाकरण के तौर-तरीके से जुड़े मुद्दे पर भी विचार करेगी। पीठ ने कहा कि वह वैश्विक महामारी के बीच लॉकडाउन घोषित करने की उच्च न्यायालयों की शक्ति से जुड़े पहलू का भी आकलन करेगी।

उसने सिर्फ ऑक्सीजन प्लांंट को खोलने की अनुमति मांगी है ताकि मौजूदा संकट केे दौर में देश की सहायता की जा सके. लेकिन तमिलनाडु सरकार इसकी अनुमति नहीं दे रही है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी की मंशा को सही बताते हुए तमिलनाडु सरकार से कल तक इस पर स्पष्ट जवाब देने को कहा.

इसने कहा कि कम से कम छह उच्च न्यायालय कोविड-19 संबंधित मुद्दों की सुनवाई कर रहे हैं जिससे अलग-अलग प्राथमिकताओं के आधार पर भ्रम पैदा हो सकता है और संसाधन भी अलग-अलग दिशा में लगेंगे। शीर्ष अदालत ने स्वत: संज्ञान की कार्यवाही में उसकी मदद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे को न्याय मित्र नियुक्त किया है।

बंगाल चुनाव: कांग्रेस MLA ने TMC पर लगाया गंभीर आरोप कहा, “कब्रिस्तान का पैसा भी हजम…”

पश्चिम बंगाल की सियासत में तृणमूल कांग्रेस (TMC) 10 सालों से सत्ता में है. इस दौरान TMC कई आरोपों के दायरे में आ गई है, किन्तु यह पहला मौका होगा जब कांग्रेस MLA ने तृणमूल कांग्रेस पर इल्जाम लगाया है. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा है कि TMC के कार्यकर्ता और पार्टी से संबंधित लोग प्रशासन में बैठे हुए अधिकारी की मिलीभगत से कब्रिस्तान का पैसा भी हजम कर चुके हैं.

ये आरोप सूजापुर से विधायक ऐसा खान चौधरी पर लग रहा है जो अब्दुल गनी खान चौधरी के परिवार से आते हैं. ऐतिहासिक रूप से यह सीट और मालदा जिला कांग्रेस के वर्चस्व की कहानी लिखता रहा है. ऐसा का आरोप है करीब 70 कब्रिस्तान बनाने के लिए 2018 से अब तक 10 लाख से ज्यादा रुपए आ चुके हैं, लेकिन जमीन पर सच्चाई कुछ और ही है.

कांग्रेस विधायक ईशा खान चौधुरी इसे मालदा का एक बड़ा मुद्दा बताते हुए कहा, “शिकायत यह है कि 2017-18 में हमने अल्पसंख्यक विभाग से अपने निर्वाचन क्षेत्र सुजापुर के लिए 69 साइटों से लगभग 9.5 करोड़ रुपये लाए थे. 50 साइटों में काम शुरू होने के बाद, विभिन्न शिकायतें आने लगीं. थिकैडरों को पूरा भुगतान देने के बाद भी, 70% काम अभी भी लंबित है. जहां की दीवार को 100% पूरा किया जाना है, वहां काम केवल 30% ही हुआ है. मालदा में यह एक बड़ा मुद्दा है.”

ताज़ा खबरें

बॉलीवुड - मनोरंजन