उत्तर प्रदेश सहित इन राज्यों में आज शाम 6 बजे से लगेगा लॉकडाउन, जानिए किन चीजों पर रहेगी सख्ती

 उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति लगातार बिगड़ रही है. बढ़ते मामलों को देखते हुए गृह विभाग ने वीकेंड लॉकडाउन में एक दिन का इजाफा कर दिया है. अब शुक्रवार शाम 6 बजे से ही लॉकडाउन लग जाएगा. इसके बाद ये लॉकडाउन सोमवार सुबह 7 बजे तक चलेगा. इस दौरान जरूरी सेवाओं और दुकाने खुली रहेंगी. आइए जानते हैं..

महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की रोकथान के लिए मिनी लॉकडाउन की मियाद बढ़ा दी गई है. गुरुवार को प्रदेश के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को 15 मई तक बढ़ा दिया है, ताकि राज्य में कोरोना वायरस महामारी के प्रसार पर रोक लगाई जा सके.

राजस्थान में पिछले हफ्ते से एक बार फिर गहलोत सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा कर दी है, इसके तहत शुक्रवार शाम 6 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक पूर्ण रूप से वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा. इस दौरान बाजार शनिवार-रविवार पूर्णतया बंद रहेंगे. सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन में बहुत सी नई पाबंदियों को भी जोड़ा है.

अंतिम संस्कार में 20 लोगों के शामिल होने की छूट रहेगी. इनके अलावा जिन स्थानों पर संक्रमण की स्थिति काफी खराब है, वहां स्थानीय प्रशासन 14 दिन के कंटेनमेंट जोन बनाएगा. इन स्थानों पर पूरे 14 दिन आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब पर प्रतिबंध रहेगा.

IPL 2021: आज RCB और PKS में होगी कांटे की टक्कर, इन धाकड़ खिलाडियों पर रहेगी दर्शको की नजर

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2021 का 26वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज शाम खेला जाना है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर रही है। बैंगलोर ने अब तक इस सीजन 6 मैच खेले हैं।

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने देवदत्त पडिक्कल के साथ शानदार शुरुआत कर रहे है, जिससे माध्यम क्रम के बल्लेबाजों को बहुत मदद मिलती है. विराट कोहली का बल्ला समय-समय पर चल रहा है. इस मैच में भी विराट कोहली पर सबकी निगाहें टिकी हुई है.

एबी डिविलियर्स हर मैच में गेंदबाजों की धुनाई कर रहे है. एबी डिविलियर्स का बल्ले धमाल मचा रहा है. डिविलियर्स ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर आरसीबी को जीत दिलाई. इस मैच में भी एबी डिविलियर्स से काफी उम्मीदें है.

पिछले कुछ दिनों से अहमदाबाद का मौसम गर्म हो रहा है। शुक्रवार को दिन में धूप तेज रहने की उम्मीद है, लेकिन शाम को थोड़ी राहत मिलेगी। जब बैंगलोर और पंजाब शाम 7.30 बजे भिड़ेंगी तब दोनों टीमों को उमस या नमी का ज्यादा सामना नहीं करना पड़ेगा। नमी 32 फीसदी तक रह सकती है।

पंजाब के कप्तान केएल राहुल का बल्ला धूम मचा रहा है. राहुल अच्छे फॉर्म में है. राहुल ने अब तक अपनी टीम की तरफ से बल्लेबाजी का जिम्मा संभाला है और उनसे टीम को फिर से अच्छी शुरुआत की उम्मीद रहेगी. पंजाब की सारी उम्मीद केएल राहुल पर टिकी हुई है. इस मैच में भी सबकी निगाहें केएल राहुल पर होगी.

मोहित और अदिति के घर आया नया महमान, सोशल मीडिया पर दिखाई बेबी की पहली झलक

टीवी कलाकार मोहित मलिक और अदिति मलिक पेरेंट्स बन गए हैं। इसकी जानकारी मोहित और अदिति मलिक ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर दी है। अदिति ने बेटे को जन्म दिया है। मोहित और अदिति ने अपने-अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर फोटो शेयर किए हैं।

अदिति ने बेटे को जन्म दिया है। मोहित और अदिति ने अपने-अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किए हैं। वहीं अदिति ने जो तस्वीर शेयर की है उस फोटो में वो अपने हाथ से बेटे की उगली पकड़ती हुई दिख रही हैं।

कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोहित मलिक और अदिति मलिक की मुलाकात एक टीवी शो के सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। दोनों ने एक-दूसरे को कई साल डेट करने के बाद साल 2010 में शादी के बंधन में बंध गए थे।

 इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘डियर यूनिवर्स इस आर्शर्वाद के लिए धन्यवाद! इस आधी रात में आने वाले तूफान के लिए और इसके साथ आने वाली हर चीज के लिए, क्योंकि हम सच में हमारे छोटे से बेबी बॉय को अपनी इस प्यार की दुनिया में लाने के लिए भाग्यशाली महसूस करते हैं! वो यहां है और ये सचमुच में एक मैजिक जैसा है। हम 2 से 3 हो गए हैं।’

 

जब फिल्म ‘3 इडियट्स’ के लिए अनुष्का शर्मा ने दिया था ऑडिशन, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ ये विडियो

अनुष्का शर्मा फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं। उन्होंने किंग शाहरुख़ खान के साथ साल 2008 ,में आई फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से डेब्यू किया था। फिल्मों में एक्टिंग के साथ उन्होंने डिजिटल प्रोजेक्ट्स को प्रोड्यूस भी किया। लेकिन क्या आप जानते हैं अपने करियर के शुरुआती दौर में एक्ट्रेस ने सुपरहिट फिल्म ‘3 इडियट्स’ के लिए भी ऑडिशन दिया था।

इस वायरल वीडियो में अनुष्का शर्मा को देखा जा सकता है कि वह बहुत छोटी दिख रही हैं. उन्होंने इस दौरान ग्रीन टॉप पहना है. अनुष्का शर्मा के इस वीडियो पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बता दें कि ऑडिशन देने के बाद भी अनुष्का को ‘3 इडियट्स’ में नहीं चुना गया था. हालांकि, 5 साल बाद, राजकुमार हिरानी ने फिल्म ‘पीके’ में आमिर खान के साथ अनुष्का को लिया. अभिनेत्री ने फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका निभाई थी.

अब अनुष्का का ये ऑडिशन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो ‘मुन्ना भाई MBBS’ में ग्रेसी सिंह का डायलॉग बोलती नज़र आ रही हैं। बाद में ये किरदार करीना कपूर ने निभाया था।

Arriving Soon! भारत में जल्द वापसी कर रहा है PUBG ? इस टीजर वीडियो से मिली जानकारी

PUBG Mobile की भारत में वापसी हो सकती है. कोरिया का PUBG Corporation भारत में PUBG Mobile के संचालन की पूरी जिम्‍मेदारी चीन की Tencent Games से लेने वाला है.

यूट्यूब पर जारी किए गए टीजर में PUBG मोबाइल इंडिया की लॉन्च होने की तारीख का जिक्र नहीं किया गया, लेकिन कंपनी ने इसमें एक बार फिर ये साफ किया कि “जल्द ही आ रहा है”. इस टीजर वीडियो के बाद पबजी के शौकीन लोगों को कहीं न कहीं राहत जरूर मिलेगी.

पबजी कॉर्पोरेशन ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. 2 सितंबर को केंद्र सरकार ने देश में पबजी मोबाइल समेत 118 चाइनीज ऐप पर बैन लगाया था, जिसके बाद पबजी कॉर्पोरेशन ने यह फैसला लिया है.

इससे पहले PUBG Corporation ने अपने बेंगलुरु ऑफिस के लिए एक इन्वेस्टमेंट और स्ट्रैटेजी एनालिस्ट के लिए linkedIn पर नौकरी के आवेदन मांगे थे. कंपनी एक ऐसा एंप्लॉय चाह रही थी जो मर्जर एंड एक्विजिशन, इन्वेस्टमेंट से संबंधित टीम्स के काम आए. इससे ये जाहिर होता है कि कंपनी ने भारत में अपना ऑपरेशन बंद नहीं किया है और अभी भी उसे पबजी की भारत वापसी की उम्मीद है.

कोरोना संकट में भारत की मदद करने से पीछे हटा ये देश कहा, “सप्लाई के लिए नहीं हैं सरप्लस डोज”

ब्रिटेन फिलहाल कोरोना संकट में अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहा है। ऐसे में उसके पास कोरोना वैक्सीन की सरप्लस डोज नहीं है, जिसे इस स्थिति में भारत समेत किसी अन्य देश के साथ शेयर किया जा सके।

ब्रिटेन से Lufthansa फ्लाईट मंगलवार की सुबह 100 वेंटिलेटर्स और 95 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स लेकर भारत पहुंचा है.अमेरिका ने वैक्सीन के निर्माण के लिए कच्चे माल के निर्यात पर पाबंदी हटा दिया है. कच्चे माल की किल्लत के चलते वैक्सीन की उपलब्धता पर संकट के बादल मंडरा रहे थे.

डाउनिंग स्ट्रीट ने यह बात कही। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का जिक्र करते हुए ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के प्रवक्ता ने कहा कि हमारी तरफ से भारत को 495 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर्स, 120 नॉन-इनवेजिव वेंटिलेटर्स और 20 मैन्युअल वेंटिलेटर्स की सप्लाई की जा रही है।

अब उम्मीद जताई जा रही है कि 1 मई से युवाओं को भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम से जोड़ने पर जल्द ही महामारी पर अंकुश लगाया जा सकेगा क्योंकि कच्चा माल मिलने पर वैक्सीन उपलब्ध हो सकेगा. इसके अलावा सोमवार 26 अप्रैल को अमेरिका से 318 ऑक्सीजन कंसेट्रेटर्स भारत पहुंच चुका है.

लंबे समय से कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे पूर्व PM मनमोहन सिंह को लेकर आई ये बड़ी खबर…

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कोरोना वायरस को मात दे दी है. आज 29 अप्रैल को उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर से छुट्टी दे दी गई. मनमोहन सिंह को 19 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था.

पूर्व पीएम को सोमवार रात एम्स के ‘कार्डियो-न्यूरो टावर’ के प्राइवेट वार्ड में भेजा गया था। बता दें कि मनमोहन की कोविड-19 की जांच में भी संक्रमण नहीं पाया गया।

सूत्रों का कहना है कि नयी दवा के कारण रिएक्शन हुआ और इस वजह से उन्हें भर्ती कराया गया। सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं। वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को कोरोना के टीके ‘कोवैक्सीन’ के दो डोज दिए जा चुके हैं. उनकी उम्र 88 साल है और उन्हें शुगर की भी बीमारी है.

मनमोहन सिंह ने कहा था कि केवल टीका लगाये जाने की कुल संख्या को नहीं देखना चाहिए बल्कि यह देखा जाना चाहिए कि कितने प्रतिशत आबादी को टीका लगाया जा चूका है.

बड़ी खबर: अभी-अभी जो बाइडेन ने अमरिकी दूतावास कर्मचारियों को दिया ये आदेश, लोग हुए हैरान

अमेरिकी कांग्रेस को दिए पहले संयुक्त संबोधन में राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि श्वेत वर्चस्व की भावना घरेलू आतंकवाद है जिसके खिलाफ अमेरिका को चौकन्ना रहना होगा।

अमेरिकी सलाहकार ने कहा कि  विभाग ने अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों के काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास से प्रस्थान का आदेश दिया है । सलाहकार ने आगे कहा कि अमेरिकी दूतावास की अफगानिस्तान में खासकर काबुल के बाहर अमेरिकी नागरिकों को आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने की क्षमता गंभीर रूप से सीमित है ।

युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना को वापस बुलाने के अपने फैसले पर चर्चा करते हुए बाइडन ने कहा कि वैश्विक आतंकवादी नेटवर्क काफी हद तक देश से दूर चले गए हैं और विदेशी आतंकवादियों के मुकाबले श्वेत वर्चस्व की मानसिकता वाले लोग देश के लिए अधिक बड़ा खतरा हैं।

उन्होंने कहा कि “बुनियादी ढांचे, भौगोलिक बाधाओं और अस्थिर सुरक्षा स्थिति की कमी के कारण अफगानिस्तान से निकासी के विकल्प बेहद सीमित हैं इसलिए अमेरिकी सरकार ने सभी अमेरिकियों को जल्द से जल्द अफगानिस्तान छोड़ने की सलाह दी है।

 

पिता की मौत के सदमे से नहीं निकल पा रही हिना खान, फैंस के नाम शेयर किया ये इमोशनल पोस्ट

एक्ट्रेस हिना खान के पिता का 20 अप्रैल को कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया था। सबसे दुख की बात यह थी कि पिता की मौत के समय हिना उनके पास नहीं थीं। वे शूटिंग के सिलसिले में कश्मीर गई हुईं थीं। पिता के निधन की खबर सुनते ही वे तुरंत ही मुंबई वापस लौट आईं थीं।

रूबीना दिलैक ने भी ट्वीट कर हिना को इन हालात में मजबूत बने रहने को कहा है. हिना ने भी जवाब में लिखा कि शुक्रिया रुबी, प्लीज मेरे पिता और परिवार को प्रार्थनाओं में याद करना.

इसके अलावा हिना ने निकी तंबोली के ट्वीट का भी जवाब दिया है. निकी ने ट्वीट किया था कि तुम्हाने पिता के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ.  लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता कि वो कहां है वो हमेशा तुम्हारे साथ ही रहेंगे. वहीं इसके अलावा एजाज खान, हितेन तेजवानी, युविका चौधरी, करनवीर बोहरा और अर्जुन बिजलानी के शोक संदेश का भी हिना ने जवाब दिया है.

हिना अपने पिता के बहुत ज्यादा करीब थीं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर पिता के साथ अपनी फोटो शेयर करती रहती थीं। उनके पिता ने लॉकडाउन के दौरान किफायत का सख्ती से पालन करवाने के लिए उनके सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड भी ब्लॉक कर दिए थे। हिना ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया था।

मुंबई की सड़को पर Rakhi Sawant ने Kangana Ranaut से लगाईं लोगों को ‘ऑक्सीजन बांटने’ की गुहार

देश में कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन न मिलने की खबरें देश के अलग-अलग हिस्सों से सामने आ रही है. कई गैर-सरकारी संगठनों के अलावा बॉलीवुड सितारे भी लोगों की मदद में जुट गए हैं, जिसमें सबसे ऊपर सोनू सूद का नाम है. अब राखी सावंत ने कंगना से भी मदद करने की अपील की है.

बुधवार को, जब राखी सावंत अपने घर से बार निकलीं तो उन्हें पैपराजी ने तस्वीर क्लिक करवाते हुए कुछ सवाल पूछे.दरअसल राखी सावंत (Rakhi Sawant) कल रात को मुंबई की सड़को पर स्पॉट की गई और इस दौरान वो हाथों में सैनेटाइजर और दो मास्क लेकर खड़ी थी .

लोगों को सलाह दे रही थी कि वो कोरोना से बचकर रहे हैं और साथ ही पैप्स को कह रही थी कि वो अपने परिवार का ख्याल रखे. इस दौरान जब उनसे कंगना (Kangana Ranaut)से जुड़ा सवाल पूछा गया तो राखी (Rakhi Sawant) ने अपने अंदाज में जवाब दिया.

राखी सावंत ने अपने स्टाइल में जवाब दिया, ‘नहीं मिल रही? कंगना जी आप देश की सेवा कीजिए ना, प्लीज़. इतने करोड़ों रुपए आपके पास हैं, ऑक्सीजन खरीदिए और लोगों में बांटिए, हम तो यहीं कर रहे हैं.’

भारत में लोग कोविड-19 केस और संसाधनों की कमी का सामना कर रहे हैं. कई बॉलीवुड सितारों ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट लोगों के हवाले कर दिया है यानी अपने इंस्टाग्राम या ट्विटर अकाउंट से सितारे लोगों की मदद कर रहे हैं.

ताज़ा खबरें

बॉलीवुड - मनोरंजन