जब फिल्म ‘3 इडियट्स’ के लिए अनुष्का शर्मा ने दिया था ऑडिशन, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ ये विडियो

20

अनुष्का शर्मा फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं। उन्होंने किंग शाहरुख़ खान के साथ साल 2008 ,में आई फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से डेब्यू किया था। फिल्मों में एक्टिंग के साथ उन्होंने डिजिटल प्रोजेक्ट्स को प्रोड्यूस भी किया। लेकिन क्या आप जानते हैं अपने करियर के शुरुआती दौर में एक्ट्रेस ने सुपरहिट फिल्म ‘3 इडियट्स’ के लिए भी ऑडिशन दिया था।

इस वायरल वीडियो में अनुष्का शर्मा को देखा जा सकता है कि वह बहुत छोटी दिख रही हैं. उन्होंने इस दौरान ग्रीन टॉप पहना है. अनुष्का शर्मा के इस वीडियो पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बता दें कि ऑडिशन देने के बाद भी अनुष्का को ‘3 इडियट्स’ में नहीं चुना गया था. हालांकि, 5 साल बाद, राजकुमार हिरानी ने फिल्म ‘पीके’ में आमिर खान के साथ अनुष्का को लिया. अभिनेत्री ने फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका निभाई थी.

अब अनुष्का का ये ऑडिशन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो ‘मुन्ना भाई MBBS’ में ग्रेसी सिंह का डायलॉग बोलती नज़र आ रही हैं। बाद में ये किरदार करीना कपूर ने निभाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here