हरियाणा बोर्ड 2021:आज दोपहर 2ः30 बजे 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा बोर्ड, bseh.org.in पर चेक करें नतीजे

7
Haryana Board 2021

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) सोमवार, 26 जुलाई को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। बोर्ड आज दोपहर 2ः30 बजे सभी स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी करेगा। इस साल 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in के जरिए अपने नतीजे देख सकेंगे।

2.27 लाख स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन

एकेडमिक ईयर 2020-21 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 2.27 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। देश में कोरोना की दूसरी लहर के चलते बोर्ड ने इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। इस फैसले के बाद बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन नीति के आधार पर रिजल्ट तैयार करने की घोषणा की थी।

बोर्ड ने तय किया असेसमेंट क्राइटेरिया

बोर्ड की तरफ से तय किए असेसमेंट क्राइटेरिया के मुताबिक इस साल स्टूडेंट्स का रिजल्ट 10, 11 और 12 (इंटरनल असाइनमेंट) में मिले मार्क्स के वेटेज के आधार पर तय किया जाएगा। इससे पहले बोर्ड ने हरियाणा ओपन स्कूल के लिए री-अपीयर, एडिशनल, आंशिक सुधार या पूर्ण सुधार फॉर्म जारी किए हैं। स्टूडेंट्स 30 जुलाई तक इस फॉर्म को भर सकते हैं।

ऐसे देखें रिजल्ट

  • सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • होम पेज पर 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई सभी जानकारी दर्ज कर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करते ही 12वीं का रिजल्ट खुल जाएगा।
  • इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here