IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा 7वां मैच, ये होगी प्लेइंग इलेवन

20

कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार के बीच आईपीएल सीजन चल रहा है, जिसे लेकर फैंस और खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं है। आईपीएल खिताब जीतने के लिए सभी खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस कर खूब पसीना बहा रहे हैं। 14वें सीजन का आज 7वां मैच खेला जाएगा, जिसमें राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें भिड़ेंगी।

इस अहम मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स को दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिच नोर्किया के रूप में बड़ा झटका लगा है. जो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच नहीं खेल सकेंगे, दरअसल उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट अभी आई नहीं है. जबकि दिल्ली के लिए अच्छी खबर यह है कि कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वह टीम के साथ अभ्यास में जुड़ गए हैं.

नोर्किया पॉजिटिव पाये गए हैं लेकिन दिल्ली कैपिटल्स प्रबंधन ने अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. आईपीएल की मानक संचालन प्रक्रिया के तहत पॉजिटिव पाये गए सभी खिलाड़ियों की दोबारा जांच कराई जा रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पहली रिपोर्ट अलग नहीं थी.आज के मैच की बात करें तो मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here